Multiple choice economics gk questions and answers are :-
Q राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है ?
- (A) दस
- (B) पाँच
- (C) कुल सदस्यों का पाँचवा भाग
- (D) बारह
Q किसी राज्य में सामन्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
- (A) सीधे राष्ट्रपति से
- (B) राज्य के राज्यपाल से
- (C) कार्यकारी सरकार से
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?
- (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (B) पुरुषोत्तम दास टंडन
- (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
- (D) जवाहरलाल नेहरू
Q किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ?
- (A) के. संथानम
- (B) महावीर त्यागी
- (C) ए. के चंदा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है ?
- (A) प्रशासनिक
- (B) न्यायी
- (C) विधायी
- (D) वैयक्तिक
Q क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्बन्ध में किस वर्ष प्रावधान किया गया ?
- (A) 1950 ई.
- (B) 1952 ई.
- (C) 1956 ई.
- (D) 1990 ई.
Q भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है ?
- (A) नीदरलैंड से
- (B) इंग्लैंड से
- (C) फ्रांस से
- (D) न्यूजीलैंड से
Q योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?
- (A) केन्द्र आयोग
- (B) मुखर्जी आयोग
- (C) नीति आयोग
- (D) अन्य
Q निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया ?
- (A) 1975 ई.
- (B) 1978 ई.
- (C) 1976 ई.
- (D) 1980 ई.
Q जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पदनाम कब बदलकर ‘राज्यपाल’ कर दिया गया ?
- (A) 1949 ई.
- (B) 1950 ई.
- (C) 1952 ई.
- (D) 1965 ई.