Multiple choice physics gk questions and answers are :-
इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
- (A) घट जाता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) न घटता है न बढ़ता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
- (A) वही रहता है
- (B) बढ़ जाता है
- (C) घट जाता है
- (D) कोई संबंध नहीं है
साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) परमाणु
- (B) आयन
- (C) प्रोटॉन
- (D) ये सभी
निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
- (A) नीला प्रकाश
- (B) लाल प्रकाश
- (C) पीला प्रकाश
- (D) हरा प्रकाश
निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
- (A) दाब
- (B) ऊर्जा
- (C) संवेग
- (D) कार्य
तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
- (A) बड़ा
- (B) छोटा
- (C) कोई परिवर्तन नहीं
- (D) इनमें से कोई नहीं
पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
- (A) व्यतिकरण का
- (B) प्रकीर्णन का
- (C) अपवर्तन का
- (D) इनमें से कोई नहीं
एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
- (A) बढ़ेगा
- (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
- (C) घटेगा
- (D) उतना ही रहेगा
सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- (A) प्रतिपदा
- (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- (C) पूर्णिमा को
- (D) किसी भी दिन
बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?
- (A) घट जायेगा
- (B) बढ़ जायेगा
- (C) शून्य हो जायेगा
- (D) अपरिवर्तित रहेगा