Multiple choice computer gk questions and answers are :-
Q पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
- (A) पब्लिक कंप्यूटर
- (B) पर्सनल कंप्यूटर
- (C) प्राइवेट कंप्यूटर
- (D) (B) और (C) दोनों
Q अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
- (A) न्यूजग्रुप
- (B) बैकबोन
- (C) यूजनेट
- (D) स्पैम
Q एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?
- (A) नेम बॉक्स
- (B) रो हेडिंग्स
- (C) फार्मूला बार
- (D) टास्कपेन
Q परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
- (A) यूटिलिटी फाइल
- (B) स्प्रेडशीट
- (C) डाटाशीट
- (D) डाटाबेस
Q प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
- (A) यूथ प्रोग्राम
- (B) फर्म प्रोग्राम
- (C) स्त्रोत प्रोग्राम
- (D) लूप प्रोग्राम
Q सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
- (A) प्रोजेक्ट डिस्क
- (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
- (C) ऑप्टिकल डिस्क
- (D) ये सभी
Q एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
Q यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
- (A) 1960
- (B) 1965
- (C) 1969
- (D) 1975
Q स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?
- (A) कलर डेप्थ
- (B) रिफ्रेश रेट
- (C) स्क्रीन रेसोलुशन
- (D) व्यूविंग साइज
Q स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
- (A) कला
- (B) कम्प्यूटर
- (C) खेल
- (D) संगीत