Multiple choice chemistry gk questions and answers are :-
Q हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?
- (A) मार्शल अम्ल
- (B) म्यूरिएटिक अम्ल
- (C) ओलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ?
- (A) क्लोरीन
- (B) आयोडीन
- (C) फ्लोरीन
- (D) ब्रोमीन
Q अंगूर का किण्वन करना एक ?
- (A) रासायनिक परिवर्तन है
- (B) भौतिक परिवर्तन है
- (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
- (D) अन्य
Q निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
- (A) अवक्षेप
- (B) भोजन का पचना
- (C) श्वसन
- (D) दहन
Q तेल लगा कागज होता है ?
- (A) पारभाषक
- (B) अपारदर्शक
- (C) पारदर्शक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ?
- (A) इथेन
- (B) ब्यूटेन
- (C) प्रोपेन
- (D) मिथेन
Q निम्नलिखित में कौन-सी मिश्रधातु नहीं है ?
- (A) पीतल
- (B) स्टील
- (C) ताँबा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?
- (A) पैराफिन मोम
- (B) मधुमक्खी का मोम
- (C) जोजोबा मोम
- (D) कार्नोब मोम
Q तड़ित चालक निर्मित होते हैं ?
- (A) इस्पात
- (B) ताँबा
- (C) लोहा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
- (A) ऐलुमिनियम
- (B) चाँदी
- (C) सोना
- (D) लोहा