Multiple choice chemistry gk questions and answers are :-
Q हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?
- (A) 5
- (B) 3
- (C) 2
- (D) 4
Q दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?
- (A) द्रव
- (B) ठोस
- (C) मिश्रण
- (D) गैस
Q वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
- (A) अम्ल
- (B) लवण
- (C) भस्म
- (D) क्षारक
Q भस्मों का स्वाद होता है ?
- (A) मीठा
- (B) स्वादहीन
- (C) खट्टा
- (D) खारा
Q निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
- (A) ताँबा
- (B) चाँदी
- (C) सीसा
- (D) सोना
Q लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
- (A) रांगा
- (B) कैडमियम
- (C) निकेल
- (D) मैंगनीज
Q किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?
- (A) 3.5 – 4.5
- (B) 7.35 – 7.45
- (C) 5.45 – 6.55
- (D) 7.35 – 7.55
Q बारूद होता है ?
- (A) यौगिक
- (B) मिश्रण
- (C) द्रव
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q नेचुरल फॉर्म में रबड़ किस रूप में होता है ?
- (A) गोन्द
- (B) लाह
- (C) लेटेक्स
- (D) रेजिन
Q पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?
- (A) अमोनिया के रूप में
- (B) नाइट्रोजन के रूप में
- (C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त
- (D) नाइट्रेट्स के रूप में